प्रतिशोध

बहुत खेलने का शौक है उनको आग से,
अब जलाकर राख कर दो ।
दुनिया के मानचित्र से,
पाकिस्तान को साफ कर दो ।।

हमारे जवान ही हमेशा क्यों शहीद होते जायेंगे ?
इस खामोशी का तो, वो हमेशा लाभ उठायेंगे ।
वक्त आ गया है…..कड़ी निंदा का,
आवरण उठा कर फेंक दो ।।
बहुत खेलने का शौक है उनको आग से,
अब जलाकर राख कर दो ।।

जिस घर का चिराग बुझा, उस घर को कौन चलायेगा ?
हर बार एक ही बात, कि पड़ोसी मान जायेगा ।
उठा लो शस्त्र, जमीन-आसमान एक कर दो..
बहुत खेलने का शौक है उनको आग से,
अब जलाकर राख कर दो ।।

उदास है मन और रो रहा सारा वतन ।
जो शहीद हुए हैं उनको, मेरा शत् शत् नमन ।।
‘एक के बदले दस सर’ की कहावत को चरितार्थ करना होगा ।
जवानों की शहादत को यही सच्चा सम्मान होगा ।।

कश्मीर को जलाते हैं जो हर दिन,
उस देश के टुकड़े चार कर दो ।
बहुत खेलने का शौक है उनको आग से,
अब जलाकर राख कर दो ।।
दुनिया के मानचित्र से,
पाकिस्तान को साफ कर दो…

                                        – अविचल मिश्र                    


Comments

17 responses to “प्रतिशोध”

  1. विवेक राय Avatar
    विवेक राय

    दिल की बात कही है आपने।

    1. avichal

      धन्यवाद..

  2. सुमेश मिश्रा Avatar
    सुमेश मिश्रा

    बहुत बहुत धन्यवाद आपको
    सच्ची श्रद्धांजलि

    1. avichal

      आभार आपका

  3. vijesh dabi Avatar
    vijesh dabi

    जय हिंद

  4. Vinod kumar Avatar
    Vinod kumar

    Very nice my dear friend. Keep it up.

    1. avichal

      Thanks a lot Vinod 🙂

  5. Bharat Sehgal Avatar
    Bharat Sehgal

    प्रत्याशित प्रतिक्रिया एक घृणित घटनाक्रम के प्रति रोष दर्शाते हुए। समय की माँग है कि आतंकवाद का मुँहतोड़ जवाब दिया जाये। अति-उत्तम रचना।

    1. avichal

      बहुत आभार आपका 🙂

  6. रिया Avatar
    रिया

    हम सबकी भावनाओं को व्यक्त कर दिया अविचल जी.. बहुत खूब.. सच्ची श्रद्धाजंली

    1. avichal

      उत्साहवर्धन के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद रिया 🙂

  7. Vikas Bajaj Avatar
    Vikas Bajaj

    Very well written Avichal!

  8. अनिषा Avatar
    अनिषा

    बेहतरीन #श्रद्धांजली

    1. avichal

      बहुत आभार अनिषा 🙂

  9. Chintan Avatar
    Chintan

    Bahut khub

    1. avichal

      धन्यवाद आपका

Leave a Reply to Vikas Bajaj Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.